दिल ने जिसे चाहा - 15

  • 396
  • 102

अगले दिन सुबह-सुबह जब रुशाली अस्पताल पहुँची, तो माहौल कुछ बदला-बदला सा था। रिसेप्शन पर जाकर उसने जैसे ही सुमन के बारे में पूछा, तो उसे पता चला कि सुमन की हालत बिगड़ने के कारण, उसे किसी बड़े शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेज दिया गया है।रुशाली का दिल धक से रह गया।रुशाली (चिंता में):"हे भगवान, सुमन को क्या हो गया...?"वो तुरंत मयूर सर को ढूंढने लगी, लेकिन वो कहीं नज़र नहीं आ रहे थे। न वॉर्ड में, न कैंटीन में... अंत में वो उनके केबिन की ओर बढ़ी। वहाँ पहुँच कर उसने धीरे से दरवाज़े पर दस्तक दी।ठक ठक