मीरा प्रेम का अर्थ - 9 - मैं चला जाऊंगा

  • 303
  • 72

मीरा गोल घूम रही थी उसके ऊपर फूलो की बारिश हो रही थी... उसके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थी। जिसे देख माधव के चेहरे पर भी एक मुस्कान आ गई। और उसकी मुस्कान को केमरे में कैद करने लगा ......सभी उसको मुस्कुराते हुए देख रहे थे। मीरा रुकी और मुस्कुराते हुए माधव की तरफ देखने लगी....... मीरा को अपनी तरफ देखता देख माधव की नज़र भी कैमरे से हट कर मीरा पर आ गई। दोनो एक दूसरे को मुस्कुराते हुए कुछ पल यूहीं देखते रहे .......माधव ने फोटो खिंचने के लिए एक बार कब्रिस्तान की तरफ और फिर