प्यार एक ऐसा गहरा एहसास है जो दिल से जुड़ा होता है। ये सिर्फ आकर्षण या साथ बिताए पल नहीं होता, बल्कि एक ऐसा जुड़ाव होता है जिसमें आप किसी और की खुशी को अपनी खुशी समझते हो। प्यार में आप बिना किसी स्वार्थ के किसी की परवाह करते हो, उसकी मुस्कान में अपना सुकून ढूंढते हो, और उसके दर्द में खुद भी टूट जाते हो।जब प्यार होता है तो:दिल बेवजह खुश रहने लगता है।बिना किसी खास वजह के भी मुस्कान चेहरे पर रहती है।उस इंसान का ख्याल हर वक्त रहता है।चाहे आप कहीं भी हों, आपका मन उसी के