रात को वैशाली और वैभव का बड़ा झगड़ा हुआ। जिससे दोनों एक-दूसरे से बहोत नाराज़ हुए। अब आगे...सुबह का समय,वैभव ऑफिस के लिए तैयार होने के लिए नहाकर निकला तो देखा उसकी सारी चीज़ बिस्तर पर पड़ी थी। टिफीन भी टेबल पर रखा था वो चुप चाप तैयार हो कर बाहर आया और किचन में खड़ी वैशाली को आवाज़ देकर टाई बांधने के लिए कहता है।वैशाली किचन से बिना किसी भाव का चेहरा लिए बाहर निकल वैभव के पास आने लगी, वैभव वैशाली को देख खुश होने लगा था। पर वैशाली अभी भी अपनी नाराज़गी जताते हुए सख्त चेहरे लिए उसके बाजू