अध्याय 2: "मोनिका ki entry" 🪩सुबह की पहली रोशनी आर्या की आँखों पर पड़ी, तो वो एक झटके में उठ बैठी।रात की घटना… वो Walkman… वो फुसफुसाहट — सब जैसे किसी बुरे सपना था।लेकिन ज़मीन पर अब भी वो Walkman पड़ा था, जिससे अब कोई आवाज़ नहीं आ रही थी।आर्या ने उसे एक अख़बार में लपेटा और बैग के सबसे नीचे दबा दिया।फिर सीढ़ियाँ उतरकर नीचे लॉबी में आई, जहाँ रघु काका अपने चाय के कुल्हड़ में फूँक मार रहे थे।> "गुड मॉर्निंग काका,"आर्या ने झिझकते हुए कहा,"रात को किसी ने गाना चलाया था क्या?"रघु काका मुस्कराए, जैसे उन्हें