तांत्रिक - एक ख़ूनी आत्मा की दास्तान

  • 615
  • 192

अगर आप Animated Horror Stories देखना चाहते हैं तो हमारी Youtube Channel Bloody Bat Horror Stories को अभी सब्सक्राइब कीजिए। “अगर इस धरती पर कोई ऐसी जगह है, जहाँ आत्माएँ करवटें बदलती हैं… तो वो यही है — पिठौरगढ़ का श्मशान घाट, जहाँ रूहें जलती नहीं, बस भटकती हैं।”घना जंगल। सन्नाटा। एक टूटी-फूटी पगडंडी, जो एक सुनसान टीले की ओर जाती है। रात के साढ़े बारह बज रहे थे, और हल्की सी हवा भी अब सीटी जैसी आवाज़ करने लगी थी। उस टीले पर एक पुराना, जला हुआ आश्रम खड़ा था। दीवारों पर काले हाथों के निशान, और जगह-जगह राख के ढेर पड़े थे।उस आश्रम का नाम था — "कपाल कुंडली आश्रम"।यह जगह अब वीरान थी, पर पहले यहाँ तंत्र