Ch 2__वैभव वैशाली को बहोत प्यार से सुप पीलाने लगा... हर चम्मच को वो पहले फूक मारक ठंडा करत फिर उसे पीलाता... वैभव के प्यार को देख वैशाली के आंखों से आसूं बहने रहे थे...आगे_________ अरे क्या हुआ सूप तीखा है क्या...? वैभव ने वैशाली के आंसू देखकर झट से पुछा, उसकी बात पर वैशाली चेहरा दुसरी तरफ कर आंसू पोंछती, ना में सर हिलाती है। वो वैशाली को खाना और दवाई खिला सुला देता है।कुछ ही देर में दवाई के असर से वैशाली सो गई। पर वैभव अब भी जागता उसे एक टक देख रहा था। उसके सर