खामोश महल का रहस्य

  • 576
  • 162

धीरु, रीमा, पूनम, खुशी, संतोष और सोनू—छह दोस्तों का एक पुराना ग्रुप था। कॉलेज के दिनों से ही एक-दूसरे के साथ हर खुशी और हर डर बांटने वाले ये दोस्त अब बड़े हो चुके थे। एक दिन छुट्टी के मौके पर, संतोष ने एक प्रस्ताव रखा—“क्यों न इस बार किसी रहस्यमय जगह की ट्रिप करें?” और सबने मजाक में एक पुराने खंडहरनुमा महल का नाम लिया—"काली हवेली"—जो शहर से दूर एक सुनसान पहाड़ी इलाके में था।स्थानीय लोगों का कहना था कि वो महल भूतिया है, वहां कोई नहीं जाता, और जो गया, वो वापस नहीं आया। लेकिन युवा जोश और