यात्रा वृतांत गोवा

  • 288
  • 87

यात्रा वृतांत :_ 14 अक्टूबर 24, गोआ विश्विद्यालय में मुख्य धारा और दलित साहित्य पर विमर्श  _________________________ गोआ जाना हुआ था एक दशक पूर्व परिवार के साथ। पांच छ बार अब तक गया हूं।पहली बार गया डैडी _मम्मी जी, भाइयों के साथ जब स्कूल में पढ़ता था। वहां जा सहज माहौल और सुंदर समुद्री तट, कलंगुट, बागा, कोलवा, बोकमारो, दौना पाउला, मंगेश मंदिर, शांत दुर्गा मंदिर, पुराने चर्च में रखी ममी सब याद हैं आज तक।बेहद शुद्ध, ताजी, प्रदूषणरहित आबो हवा, ऐसा मन मोह लेती है कि पूछो मत। आगे दो बार सब गए। फिर अगली दो बार पत्नी और