जीना इसीका नाम हैं जीना इसीका नाम हैं ये मशवरा भी लिखा है l किस तरह जीना है वो रास्ता भी लिखा है ll अपनी समझ के हिसाब से काम करना की l अच्छे ओ बुरे के साथ वास्ता भी लिखा है ll ग़म की अंधेरी रात के बाद सूरज निकलता l शक्ति का अह्सास दे हौसला भी लिखा है ll आत्मविश्वास पर भरोसा पूरा रखना सखी l मोहब्बत में होता वो फासला भी लिखा है ll १६-६-२०२५ जीवन के सभी रंग लगते है बहार के l खुशियां मनाओं आए है दिन प्यार के ll