६. कुछ ही देर बाद करवटों में उलझी पायल को नींद ने अपनी बाहों में समेट लिया। उसका चेहरा अब शांत था, लेकिन मन के अंदर कई भावनाएं अभी भी लहरों की तरह हिलोरें मार रही थीं।वह गहरी नींद में थी... लेकिन इस रात की कहानी अभी खत्म नहीं हुई थी।क्योंकि कोई और भी तो जाग रहा था, और वह था अबीर।उसकी आंखों में नींद का नामोनिशान नहीं था। बल्कि उन आंखों में एक अलग ही चमक थी, जैसे कोई ख्वाब साकार होने