बाजी किसी ने प्यार की जीती या हारी - 4

  • 300
  • 1
  • 96

Part 4 -   बाजी किसी  ने प्यार की जीती या हारी  4  नोट - पिछले अंक में आपने कि अमित और रीना दोनों आपस में प्यार करते थे  . अमित सिविल सर्विसेज ज्वाइन करता है और उसकी पोस्टिंग रा में होती है  . अब आगे पढ़ें    “ गुड , तुम्हें कुछ दिनों के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी . एक पड़ोसी शत्रु देश में तुम्हारी पोस्टिंग होगी . तुम कहाँ काम कर रहे हो और क्या काम कर रहे हो यह तुम्हारे परिवार में किसी को भी नहीं पता होनी चाहिए , तुम्हारी पत्नी को भी नहीं वरना उनकी जान