Part 2 - बाजी किसी ने प्यार की जीती या हारी नोट - पिछले अंक में आपने कि अमित और रीना दोनों स्कूल के फाइनल एग्जाम दे चुके थे , अब आगे पढ़ें …. कुछ दिनों के बाद स्कूल की परंपरा के अनुसार ट्वेल्फ्थ क्लास के स्टूडेंट्स की विदाई का दिन था .इस समारोह का आयोजन इलेवंथ क्लास के स्टूडेंट्स करते थे . उस दिन स्कूल का हॉल सजा था . टेबल पर भिन्न भिन्न प्रकार के स्नैक्स और कोल्ड ड्रिंक्स रखे थे . म्यूजिक सिस्टम में धीमी आवाज में कभी बॉलीवुड सांग्स या म्यूजिक बजते