चोरी तो हो चुकी थी,कोई एक लाख का सोने का हार ऐसे ही कहीं रख के भूल नहीं जाता,और चोरी हुई भी तो मायके में। उर्मिला बहुत परेशान थी,ससुराल से मिला सोने का हार शादी के दो साल बाद ही गायब हो गया था।