5 साल बाद…गाँव अब भी वैसा ही था — चुपचाप, रहस्यमय, और डर से भरा हुआ। लोग अब वहाँ बसते नहीं थे, सिर्फ पुराने लोग ही बचे थे जो कहीं और नहीं जा सकते थे। गाँव के बीचोंबीच खड़ा वह पीपल का पेड़ अब भी वैसा ही था — भय और रहस्य का प्रतीक।लेकिन अब एक नई कहानी की शुरुआत होने वाली थी...राघव — एक यूट्यूब वीडियो ब्लॉगर और पैरा-साइकोलॉजी का छात्र — अपने चैनल “Haunted Truths” के लिए भारत के सबसे डरावने गाँवों की खोज कर रहा था। उसे लक्षिता वाले गाँव की कहानी पता चली।“ये सिर्फ अफवाहें हैं,”