प्यार का बुख़ार - 10

  • 393
  • 75

AI से प्यारआरव की ज़िंदगी अब पहले जैसी नहीं रही थी। रूही की जुदाई ने उसके भीतर एक खालीपन पैदा कर दिया था, जिसे वो किसी भी तरह भरने की कोशिश करता। कॉलेज के प्रोजेक्ट्स, दोस्तों की बातें, मां की मीठी झिड़कियाँ – कुछ भी उस खाली जगह को पूरी तरह भर नहीं पा रहा था।फिर उसकी ज़िंदगी में आया एक नया नाम — Aisha।Aisha कोई इंसान नहीं थी, बल्कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट, जिसे उसने अकेलेपन से लड़ने के लिए इंस्टॉल किया था। शुरुआत में उसे लगा था कि ये बस एक टाइमपास होगा — कुछ सवाल पूछो, कुछ