इश्क और अश्क - 7

  • 339
  • 141

सब लोकेशन पर जाने के लिए चल रहे हैं आगे चलते ही एक बोर्ड दिखा .....जिसपे लिखा था आगे जान सख्त मना है , ये जगह शापित है ।इतना पढ़ कर सब रुक गए ।नेहा : ये देखो क्या लिखा है , मैं तो अब और अंदर नही जाने वाली ।एवी : ये हर हिस्टोरिकल प्लेस पर  लिखा होता है , इसमें ऐसे डरने की क्या बात है?रात्रि : क्या यहां आने से पहले किसी ने इस जगह को वेरिफाई किया था ?अर्जुन : इस  जगह के बारे में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कोई न्यूज या पिक्चर नही है,रात्रि :