दानव द रिस्की लव - 86

  • 420
  • 195

एक आंसू की बूंद....उसे और उसकी बहन को....."अब आगे...................विवेक का उसकी बातें सुनकर खुन खौल उठा था अगर तक्ष सामने होता तो उसे वो वहीं मार देता लेकिन अदिति की परवाह की वजह से वो चुपचाप काॅल कट करके कार ड्राइव करते हुए सोचने लगता है....." मुझे इसे किसी भी तरह अदिति से दूर रखना होगा, ये आखिरी सुरक्षा लाकेट अदिति को पहनाना होगा..और भाई की जान भी खतरे में... आखिर ये ऐसा कर क्यूं रहा है....?.... मुझे उसके कीड़े से ही ये जानना होगा, आखिर वो‌ भी बोल सकता है....." विवेक पूरी स्पीड में कार ड्राइव करते हुए जा