दानव द रिस्की लव - 83

(594)
  • 2.1k
  • 1k

जहर अदिति ने दिया....अब आगे...................औषधि वाले पानी को पिलाने के बाद भी आदित्य के शरीर में कोई हरकत नहीं होती , जिससे परेशान हो निराश हो जाता है.... आदित्य के हाथ को पकड़ते हुए कहता है...." इससे कुछ क्यूं नहीं हो रहा है...?...ये जहर इतना पावरफुल तो नहीं हो सकता.....अगर भाई ठीक नहीं हुए तो मैं अदिति को क्या कहूंगा ... प्लीज़ शिवजी हेल्प भी...." थोड़ी ही देर बाद विवेक ने जिस हाथ को पकड़ रखा था अचानक उसमें मूवमेंट होती महसूस हुई जिससे विवेक तुंरत बड़े ध्यान से आदित्य को देखता है और आदित्य की बाॅडी में मूवमेंट शुरू हो