धीरु और दिव्या की जंगल में शुरू हुई मोहब्बत और वहीं खत्म हुई प्रेम कहानी

  • 168

धीरु एक सीधा-सादा, शांत स्वभाव का लड़का था, जो उत्तराखंड के एक छोटे से पहाड़ी गांव में रहता था। उसका जीवन जंगलों, नदियों और प्रकृति के साथ गहराई से जुड़ा हुआ था। वह रोज़ सुबह उठकर पास के जंगल में जाता, लकड़ियां इकट्ठा करता, पक्षियों को दाना डालता और जड़ी-बूटियों की तलाश करता। उसकी दुनिया बड़ी सादी थी—बिना मोबाइल, बिना शोरगुल, सिर्फ प्रकृति का संगीत।एक दिन गांव के पास के जंगल में एक रिसर्च टीम आई। वे लोग वन्यजीवों पर अध्ययन कर रहे थे। इसी टीम में थी दिव्या—एक सुंदर, तेज़-तर्रार और आत्मनिर्भर युवती जो दिल्ली से आई थी। दिव्या