ज़हन की गिरफ़्त - भाग 9

  • 219
  • 72

भाग 9: सना कौन थी… वाक़ई?फाइल नंबर 72 ने आरव की दुनिया को पूरी तरह हिला कर रख दिया था। अब सवाल सिर्फ यह नहीं था कि सना मरीज़ थी या डॉक्टर, बल्कि यह था कि वो झूठ किसने गढ़ा — और क्यों? आरव अब न डॉक्टर मेहरा पर भरोसा कर पा रहा था, न अपने सपनों पर, और सबसे ज़्यादा — न ही अपनी यादों पर। लेकिन एक सवाल अब उसकी साँसों में गूंज रहा था: “सना कौन थी… वाक़ई?” रात के तीसरे पहर, जबकि पूरा अस्पताल नींद में डूबा था, आरव बेसमेंट की उन सीढ़ियों से उतरा —