तू साथ है तो क्या कमी है

  • 390
  • 1
  • 105

 "तू साथ है तो क्या कमी है"(Part 1: पहली मुलाकात)तू साथ है तो क्या कमी है – Part 1: पहली मुलाकातकोटा की गलियाँ सुबह-सुबह कुछ ज़्यादा ही शांत लगती थीं। Aakash Institute के बाहर स्टूडेंट्स की भीड़ थी, मगर हर चेहरे पर एक ही सपना — NEET crack करना।अाध्या पहली बार कोटा आई थी — अपने सपनों को लेकर, अपने डर को लेकर, और एक उम्मीद के साथ कि कुछ बड़ा कर पाएगी। पापा की आंखों में उसके लिए जो भरोसा था, वो ही उसका सबसे बड़ा मोटिवेशन था।पहले दिन जब वो क्लास में दाखिल हुई, तब एक आवाज़ आई