देव _सरल और सौम्य स्वभाव का लड़का था। गोरा रंग काली आंखें काले घने बाल एकदम स्मार्ट और अट्रैक्टिव लड़का था। छल कपट से उसका दूर-दूर तक कोई नाता न था उसके चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती थी। मुस्कुराहट उसके लिए गॉड गिफ्ट थी। उसका सरल स्वभाव हर किसी को अपनी और आकर्षित करता था खास तौर पर लड़कियां बहुत आकर्षित होती थी पर वह मस्त मौला अपनी ही धुन में रहता था लड़कियों के नाम पर राधा के सिवा कोई और उसकी जिंदगी में ना था।वह बहुत अच्छा था पर ..उसमें भी एक कमी थी वह कभी वक्त का