बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 15

  • 228
  • 72

15 रीकैप पिछले चैप्टर में हम इशिता जी और रमन जी की साइलेंट रोमांस देखते हैं, तो वनराज और रुचिता जी की प्यार तो तीसरी तरफ खुशी जी और अरनव जी की नोक झोक। सभी लोग तैयार होकर पार्टी हॉल के लिए निकल जाते हैं। अब आगेपार्टी हॉल मेंपार्टी में सभी लोग एक दूसरे से बात कर ही रहे थे कि तभी दरवाजे एंट्रेंस पर फोकस लाइट  जाती है। जिसे देखकर सभी लोग दरवाजे की तरफ देखते हैं।सभी लोग दरवाजे की तरफ देखते हैं तो उन्हें सामने एक हैंडसम सा आदमी दिखाई देता है जो व्हीलचेयर पर एक आदमी को लेकर अंदर की तरफ