इश्क की लाइब्रेरी। - 9

  • 264
  • 99

chapter 9। siyappa। पिछले चैप्टर में हमने यह पढ़ा की कैसे माया राहुल से टकराती और दोनों मिलकर लंच करने के लिए चले जाते हैं राहुल माया से पूछता है कि उसकी परेशानी की वजह क्या है तब माया उसे सब कुछ बता देती है दूसरी तरफ माया के घर माया की दादी कल्याणी जी आई है और सबके लिए गिफ्ट्स लाइए अब आगेजब रेणुका जी वो साड़ी को देख कर वो खुश होकर बोलती है साड़ी बहुत अच्छी है लाल रंग और गोल्डन वर्क किया हुआ था फिर उसने एक कुत्ता पैजामा की डब्बा लिया और बोला इसे रेवंत को देना