चैप्टर 6क्लेरिफिकेशन of मिसअंडरस्टैंडिंग*जैसे ही माया अपने दोनों भाइयों को कॉलेज और स्कूल छोड़कर ऑफिस में आती है। वह अपने हाथ जोड़कर बोलती है शिव जी आज का दिन अच्छा जाए बोलकर अंदर जाती है . और अपॉइंटमेंट लेटर रिसेप्शनिस्ट को दिखाती है और बड़े प्यार से कहती है कि हेलो मैं mam. My नेम इस माया आज से मेरे इस ऑफिस में जॉइनिंग है यह रहा मेरा अपॉइंटमेंट लेटर ।माया की बात सुनकर रिसेप्शनिस्ट माया से अपॉइंटमेंट लेटर लेती है और उसे पढ़ कर कहती है हेलो मिस माया आई एम ज़रीन मलिक; वेलकम टू ऑफिस ।चलिए मैं