इश्क की लाइब्रेरी। - 3

  • 1.3k
  • 687

Chapter 3 इंद्रजीत खन्नामाया अपनी बारी का इंतजार कर रही थी,पर मन ही मन वह बहुत ही नर्वस हो रही है जब उसकी बारी आई तो वह अपने सारे डॉक्यूमेंट चेक कर कर एक लंबी सांस लेकर अंदर की ओर चली गई! माया अंदर जाकर देखती हैं कि वह तीनों लोग चेयर पर बैठे हैं..... वह इंटरव्यू रूम बहुत ही खूबसूरत है वह रूम होटल के कमरे से ज्यादा ऑफिस लग रहा tha उन तीनों की उम्र लगभग 35 to 37 की होगी। माया अंदर आई और तीनों को मुस्कुराते हुए गुड आफ्टरनून विश किया क्योंकि दोपहर के साडे 1:00 रहे