Part 12: “फैसलों की उड़ान”--- रात की वो चिट्ठी…रात के उस सन्नाटे में,रहान की दी हुई चिट्ठी बार-बार नायरा के हाथ में थी —हर शब्द में उसके प्यार की गर्माहट थी।लेकिन सुबह जो दस्तक आई — वो एक नया सफर मांग रही थी।इंटरनेशनल ब्रांच से ऑफिशियल मेल:> “We are proud to offer you the Lead Strategy Manager position in our Singapore division. A bold woman like you deserves a global platform. Kindly confirm within 3 days.”---️ मन के दो रस्ते…नायरा अपनी बालकनी में बैठी थी।कभी रहान के चेहरे की वो सुकून भरी मुस्कान याद आती…कभी खुद की ज़िंदगी में