Part 11: “जिसे हमने भुला दिया, वो लौट आया”---️ वो आवाज़ — जो नायरा ने कभी सोचा था कि फिर नहीं सुनेगीरात के उस सन्नाटे मेंफोन की स्क्रीन पर दिखता नाम नहीं —सिर्फ एक अनजानी सी पहचान…"नायरा... क्या तुम मुझे माफ कर सकती हो?""मैं जानता हूँ कि बहुत कुछ गलत हुआ, लेकिन Ahaana ने ये सब मेरे लिए किया था। मैं वापस नहीं आना चाहता था... लेकिन मैं रुका नहीं पाया।"नायरा के हाथ कांपने लगे।आरव की आवाज़ सुनना ऐसा था जैसे पुराने जख्म फिर से हरे हो जाएं।---⏳ Flashback: नायरा और आरव की अधूरी कहानीआरव — उसका पहला प्यार,