तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 35

  • 1.1k
  • 402

समीरा अपनी किताब में इतनी डूबी हुई थी कि उसे एहसास भी नहीं हुआ कि कोई उसके करीब आ चुका है।"ओहो! फिर से रोमांटिक नॉवेल?" रिया ने हँसते हुए कहा, और समीरा की किताब को हल्के से नीचे किया ताकि उसका कवर देख सके।समीरा ने चौंककर ऊपर देखा और फिर हल्की मुस्कान के साथ किताब बंद कर दी। "रिया, तुमने मुझे डरा ही दिया!"रिया शरारती अंदाज में उसके सामने बैठ गई। "तुम हर बार ऐसे खो जाती हो जैसे खुद इस कहानी की हीरोइन हो। क्या सच में तुम्हें भी ऐसा कोई परफेक्ट लव स्टोरी वाला हीरो चाहिए?"समीरा ने हल्का-सा