तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 33

(473)
  • 3.7k
  • 1.9k

अनजाने रास्ते , समीरा की स्कूटी सड़क पर दौड़ रही थी, लेकिन उसके दिमाग में विचारों का तूफान था। क्या जो हुआ वह सही था? क्या उसे दानिश से इतनी जल्दी कोई लगाव महसूस करना चाहिए था?उसकी सांसें हल्की-हल्की तेज थीं, और दिल अब भी उस लम्हे की धड़कन को महसूस कर रहा था जब दानिश ने उसे देखा था। उसकी आँखों में जो रहस्य था, वो समीरा को अंदर तक महसूस हुआ था।"क्या यह महज इत्तेफाक था?"उसने खुद से सवाल किया। लेकिन क्या यह सिर्फ इत्तेफाक था कि उसकी स्कूटी ठीक उसी वक्त बंद हुई जब दानिश वहाँ था? और