भाग 1: ख़ाली फ्लैट जब रोहित ने नई नौकरी के लिए दिल्ली शिफ्ट होने का फ़ैसला किया, तब उसके मन में हज़ारों सवाल थे — नया शहर, नए लोग, और बिल्कुल अलग-सी ज़िंदगी। लेकिन किस्मत ने जैसे उसका स्वागत करने की ठान रखी थी। उसे बेहद कम किराए में एक 2BHK फ़्लैट मिल गया — वो भी साउथ दिल्ली जैसी महँगी जगह पर, मेट्रो स्टेशन से सिर्फ़ पाँच मिनट की दूरी पर। मकान मालिक ने बताया कि पहले वहाँ एक बुज़ुर्ग दंपती रहते थे, जो अब अपने बेटे के पास अमेरिका चले गए हैं। “बस एक बात है,” मकान मालिक