Super Villain Series - Part 6-7-8-9

  • 255
  • 102

Part 6 – “Power Jagti Hai – The Awakening”रात का सन्नाटा चारों ओर फैला था। अर्णव एक गहरी नींद में था, लेकिन उसके सपने फिर से अशांत हो गए थे। इस बार उसे दिखा...एक बड़ा काले वस्त्रों में लिपटा हुआ तांत्रिक – आग के बीच में बैठा हुआ मंत्र पढ़ रहा है। चारों ओर कंकाल नाच रहे हैं। और वो तांत्रिक, अर्णव की ओर इशारा करते हुए कहता है:"तेरे भीतर मेरी ही ज्वाला है... तू मेरा ही रक्त है... जाग!"अर्णव की आँखें खुलीं। बदन पसीने से तर था। लेकिन तभी, उसकी हथेली से हल्की रौशनी निकलने लगी। उसने डरते-डरते उसे