इश्क की लाइब्रेरी। - 1

  • 1.8k
  • 861

Chapter 1 गड़बड़यह कहानी है इंद्रजीत और माया की माया एक उड़तीपतंग सी लड़की जिसे हंसना और हंसाना आता है।  वहीं दूसरी तरफ है इंद्रजीत खन्ना जिसे हर चीज अपने हिसाब से चाहिए होता है अगर वह चीज उनके हिसाबसे ना हो तो वह उस चीज़ को जड़ों से खत्म करनेम यक़ीन रखते हैं। ।।।मैं आपको इस कहानी के किरदारों से मिलवाती हूं , इस कहानी मैं जितना मुख्य किरदार जरूरी है उतना ही अन्य किरदार भी जरूरी है यह कहानी है प्यार ,नफरत ,धोखा और विश्वास की है। इस कहानी में हर किसी के चेहरे पर एक मुखौटा है। हर एक