लिखने से पहले मैं आपसे माफी चाहूंगी क्योंकि मेरे पास शब्दों की गहराई इतनी ज्यादा नही है ना ही गहरा अनुभव, न ही यात्रा वृतांत। यह अपने इर्द गिर्द भटकती भावनाओं को समेट पाने की एक कोशिश है। यह मेरी लेखनी का पहला सफर है उस सफर में मैं बहुत सारी गलतियां भी करूंगी आप उसे अंडरलाइन करते जाना ताकि अगली उपन्यास कम गलतियों के सफर पर हो ।धन्यवाद शिवी 29 04 2023 गले लगना प्रेम में दिलाए गए सबसे खूबसूरत एहसासों में से एक है गले लगने का रिवाज यूं तो बहुत सरल है लेकिन एक उम्र तक ।एक