रीकैप पिछले चैप्टर में हमनें पढ़ा की रमन जी के न्यूज़ इंटरनेट पर फैलने के बाद बहुत सारे लोग उनसे मिलने आते हैं और गिफ्ट्स लाते हैं ऐसे ही एक हफ्ता गुजरता है ।और रमन जी को डिस्चार्ज मिलता है ।कार में शिवाय और आर्य संन्नवि को अपने आप को इग्नोर कर थे देख जल रहे थे। रमन और वनराज को शिवाय का अपनी बेटी के लिए इतना प्रोटेक्टिव नेचर देखकर मजा आताहै अब आगेवनराज की बात सुनकर सब लोग कार से उतरते हैं। और मेंशन के अंदर जाने लगते हैं। शिवाय 5 साल बाद अपने घर को देखकर थोड़ा सा इमोशनल होता