Part 10: "प्यार, बदला या इम्तिहान?"--- रातें अब शांत नहीं थीं...नायरा की ज़िंदगी में जैसे हर चीज़ एक के बाद एक वापस आ रही थी —बीते हुए रिश्ते, अधूरी बातें, छुपे हुए ज़ख्म…और अब — एक वायरल scandal जो उसकी इज्जत, करियर और प्यार सबको घेरे हुए था।रात के 2 बजे तक वह अपनी mail पढ़ रही थी —legal notice, public backlash, hateful messages…लेकिन फिर भी, नायरा टूटी नहीं थी।उसने अपने आप से एक वादा किया —> "इस बार खुद को टूटने नहीं दूंगी... और किसी को अपना सच चुराने नहीं दूंगी।"--- Ahaana की चालें अभी बाकी थीं…Ahaana ने