Part 9: “कौन साथ है... और कब तक?”---️ मुंबई की वो बारिश... जो जवाब मांग रही थीरात की तेज़ बारिश में नायरा अकेली अपने कमरे की खिड़की के पास बैठी थी।आरव की चिट्ठी उसकी गोद में थी — और दिल उलझा हुआ।"क्या एक इंसान के माफ़ी माँगने से बीते गुनाह मिट जाते हैं?""क्या मेरा दिल सच में अब सिर्फ रहान के लिए धड़कता है?""क्या मैं अपने अतीत को पीछे छोड़ पाई हूं?"कई सवाल, एक अकेली लड़की, और एक बहुत बड़ा फैसला।---️ रहान की उड़ान का दिन — लेकिन एक अनजानी खामोशीरहान का ट्रांसफर लंदन के लिए कन्फर्म हो चुका