Part 7: "बीते लम्हे... जो लौट आए नाम बनकर---️ फोन की स्क्रीन पर एक नाम... जिसने नींदें उड़ा दींफोन पर चमकता हुआ नाम था —"आरव"नायरा की उंगलियां कांपीं। चेहरे का रंग उड़ गया।रहान ने तुरंत पूछा, "कौन है?"नायरा ने फोन काट दिया। हंसने की कोशिश की — "कोई पुराना क्लासमेट था। गलती से फोन आ गया होगा।"लेकिन रहान के चेहरे पर कुछ बदल गया था।वो जानता था — नायरा झूठ बोल रही है।--- रात को अकेले में... नायरा का अतीतवो एक पुराना लैपटॉप खोलती है।सामने एक folder: “Life Before…”वो folder खोलती है —कुछ पुरानी तस्वीरेंएक डॉक्यूमेंट — "Promise Letter: