Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 20

(724)
  • 3k
  • 1.2k

Hello guys,How are you.राहुल ने रश्मि को game सीखाने के लिए हां कर दी।Sports competition में only one week था। रश्मि ने games के साथ-साथ अपनी पढ़ाई का भी ध्यान  रखा क्योंकि इस compilation के बाद exams लगने वाले थे। कार्तिक के नहीं होने से रश्मि पर खुद के साथ-साथ बाकी सभी की भी जिम्मेदारी थी। पूरी क्लास को रश्मि पर गर्व हो रहा था कि कैसे वो सब कुछ Manage कर रही है। इसमें रश्मि का साथ पूनम, दक्ष और यश दे रहे थे।इन सब कामों के बीच रश्मि अपना ध्यान बिल्कुल भी नहीं रख रही थी इसलिए ये तीनों मिलकर रश्मि का