चर्चा में पुस्तक : प्रेम न करियो कोय

(262)
  • 3k
  • 1
  • 1.1k

चर्चा में पुस्तक : प्रेम न करियो कोय गांधी की अनलिखी प्रेम कहानी ( पुस्तक :_ गांधी और सरलारानी चौधरानी ; अलका सरावगी ) _____________________________   मानव मात्र से प्रेम की भावनाएं और संवेदनाओं को दबाकर या खत्म करके उनके उत्थान और भले की बात नही की जा सकती। मनुष्य अपने आप में ही भावनाओं का सेतु भी है तो उस पर चलने वाला पथिक। वह लोकतंत्र सचमुच बड़ा है जहां के व्यक्तित्व अपनी सोच, व्यवहार को छुपाते नही बल्कि धरोहर के रूप में छोड़ जाते हैं। यह हमारे ऊपर है की समय काल से हम उसकी कैसी और किस