Eclipsed Love - 9

  • 861
  • 405

वो स्पोर्ट्स कार इतनी तेज़ी से उछलकर सड़क पर आकर रुकी  थी कि उसके टकराने से सड़क पर हल्की सी चिंगारियाँ उठ गईं। टायरों की जलने की महक हवा में फैल गई। ऐसा लगा मानो ज़मीन काँप उठी हो। लेकिन गाड़ी को रोककर खड़ा वो शख्स ज़रा भी विचलित नहीं हुआ था। उसकी सिल्वर आँखें अब भी वैसी ही चमक रही थीं, जैसे उसकी गहराई में कोई खौफनाक तूफान दबा हुआ हो। वो किसी और को नहीं देख रहा था—बस ड्राइविंग सीट पर बैठे उस व्यक्ति को घूर रहा था, जिसने पावनी को अनजाने में ही सही लेकिन नुकसान पहुचाने की गुस्ताखी