10रीकैप पिछले चैप्टर में पड़ा की आरोही किस तरह से नाराज हो जाती है ।फिर अरनव जी के समझाने पर उसे अपने गलती का एहसास होता है और वह सबसे माफी मांगती है तभी आरोही के पैरंट रमन जी सेमिलने आते हैं और वह भी सबसे माफी मांगते हैं। तभी सब लोग एक दूसरे से बातें करते हैं। तभी शिवाय को बच्चों का ध्यानआता है कि वह इतनी देर से दिखाई नहीं दे रहे हैं इतना सोचकर वार्ड से बाहर जाता हैअब आगेशिवाय बाहर की तरफ आता है और अपना फोन जेब में से निकाल कर प्रणय को कॉल करता है प्रणय