बंधन (उलझे रिश्तों का) - भाग 9

(710)
  • 2.5k
  • 1.3k

9 रीकैपपिछले चैप्टर में हमने पढ़ा की आरोही को अपने सामने देखकर शिवाय का दिल बहुत जोर जोर से धड़क रहा था।तभी शिवाय ने अपने खुले आंखों से सपना देखता है कि आरोही उसके पास आकर उसे गले लगाती है और रो कर उस से शिकायत करती है ।लेकिन जब उस की यह खुले आंखों का सपना टूटता है जब उसे आरोही जोर से थप्पड़ मारती है। उसके बाद आरोही शिवाय को गुलदस्ता लेकर मारने लगती है वह भी बहुत जोर जोर से और बाकी सब घर वाले या तमाशा बड़ा एंजॉय कर कर देख रहे थे। तभी आरोही शिवाय से पूछती है