कैंपस क्रश - 2

  • 1.3k
  • 585

कॉलेज का पहला दिन यादगार बन गया था।आरव के मन में मीरा की वो मुस्कान बार-बार गूंज रही थी।उसके दिल की धड़कनें तेज़ थीं, और वो हर वक्त उसके बारे में सोचने लगा।अगले दिन कॉलेज की लाइब्रेरी में उसे मीरा फिर दिखी।मीरा अकेली बैठी कुछ पढ़ रही थी।आरव ने खुद को संभाला और धीरे-धीरे उसकी तरफ़ बढ़ा।"हाय मीरा, क्या पढ़ रही हो?" – उसने कांपती आवाज़ में पूछा।मीरा ने सिर उठाया और मुस्कुरा दी।"हाय आरव! मैं एक नॉवेल पढ़ रही हूं, 'द सीक्रेट'। मुझे मोटिवेशनल बुक्स पढ़ना बहुत पसंद है।"आरव ने उसकी बातें सुनीं और उसकी आंखों में फिर वही