Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 15

  • 1.3k
  • 420

Hello guys Let's start Morning में रश्मि तैयार होकर स्कूल के लिए निकल गयी। स्कूल पहुंचकर रश्मि कार्तिक और पूनम का इन्तजार करने लगी। कुछ time बाद कार्तिक और पूनम आ गये। उन दोनों के आते ही रश्मि उन दोनों के पास चली गई और बातें वगेरा करने लगी।क्लास के बाकी student ने भी रश्मि से दोस्ती करना धीरे-धीरे शुरू कर दिया। अब रश्मि को सब धीरे धीरे जानने लग गये। सभी को रश्मि का behaviour अच्छा लगने लगा। रश्मि और कार्तिक दोनों ही क्लास मोनिटर थे। अगर किसी को कुछ भी पूछना होता तो वो सीधा रश्मि के पास आता। पूनम भी रश्मि के साथ