तभी कोई कहता है... " कोमल ठीक कह रही है... " नव्या पीछे मुड़कर उसे देखते हुई कहती है... " तो अब आप भी इससे सहमत है मिस्टर अव्यांश... " अव्यांश मुस्कुराते हुई कहता है... " ओह कम ऑन.. जस्ट किडिंग नव्या , बस यु मिस्टर मत कहकर बुलाया करो ओड लगता है.... " नव्या दोनों को देखते हुए कहती है.... " तुम दोनों अपनी ये कहानियाँ एक दूसरे को सुनायो मुझे क्लास अटेंड करने जाना है.... " नव्या वहाँ से चली जाती है जिसे देखते हुए कोमल कहती है... " मैंने उसे नाराज़ कर दिया.. मुझे जाना होगा... "