दो दिल कैसे मिलेंगे - 18

  • 1.7k
  • 483

अब आगे...............अपने सामने सबकुछ धुंधला होने की वजह से एकांक्षी उस शख्स को देखते हुए कहती हैं....." अधिराज , तुम ...आ गये.." इतना कहते ही एकांक्षी पूरी तरह उसकी बांहों में गिर जाती है...वो शख्स एकांक्षी की बात सुनकर गुस्से में कहता है..." आखिर तुम अधिराज को दोबारा कैसे याद करने लग गई , वैदेही.... मैं ऐसा हरगिज नहीं होने दूंगा, ये अधिराज काॅलेज में आकर एकांक्षी के करीब आना चाहता है लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगा , , वैदेही को तुमने मुझे से छीन लिया लेकिन एकांक्षी को मैं कभी तुम्हारे करीब नहीं आने दूंगा , , तुम