एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 2

  • 1.8k
  • 1
  • 1k

बिलकुल! यहाँ दोनों सीन एक साथ जोड़कर, एक शानदार और इमोशनल थ्रिल के साथ प्रस्तुत किया गया है:---रघुवंशी मीडिया लिमिटेड – कॉन्फ्रेंस रूम(सभी हेड्स नीचे कॉन्फ्रेंस रूम में मौजूद हैं। माहौल बोझिल है। एक 62-65 साल का रौबदार आदमी, राजवर्धन रघुवंशी, सूट-बूट में इधर-उधर टहल रहा है। साथ में वेदिका और बाकी विभागों के हेड्स भी खामोशी से बैठे हैं।)राजवर्धन (गंभीर और गूंजती आवाज़ में):"तुम लोगों से एक काम ढंग से नहीं होता तो मैंने तुम्हें रखा ही क्यों है?! ये इस महीने दूसरी बार है जब हमारा डेटा चुराया गया है। कोई रोक क्यों नहीं पाया उसे?"(सन्नाटा छा जाता