The Masked Killer

  • 2.5k
  • 819

यह रात्रि का समय था। वडोदरा में स्थित ज्ञानमंथन कॉलेज अँधेरे में डूबा हुआ था। यह शहर का जाना माना कॉलेज था और शहर की भीड़-भाड़ से दूर स्थित था। यह प्रौद्योगिकी और प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए शीर्ष कॉलेजों में शमिल था।लीना रात के खाने के बाद कॉलेज में स्थित मैदान में टहल रही थी और अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी। कुछ देर बाद वह हॉस्टल में अपने कमरे पर लौट रही थी।वह हॉस्टल के गेट पर पहुंचने ही वाली थी कि अचानक लाइट चली गई। उसने अपने फोन की टॉर्च जलाई और धीरे-धीरे चलने लगी।